Whatsapp Group Kaise Banaye- हेलो दोस्तों! Hindi Tip ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज हम Whatsapp Group Kya hai, How to create Whatsapp Group, Whatsapp Group Kaise Banaye आदि के बारे जानेगे तो चलिए शुरू करते है।
यदि आप एंड्राइड मोबाइल यूज करते है तो whatsapp के बारे में तो जानते ही होंगे। Whatsapp दुनिया मे सबसे ज्यादा पॉपुलर Messaging App है। Whatsapp का यूज इंटरनेट की मदद से एक दूसरे यूजर के साथ फ़ाइल, वीडियो, ऑडियो, टेक्स्ट आदी को शेयर कर सकते है। तथा एक दूसरे के साथ बाते कर सकते है। Whatsapp Application एंड्राइड तथा iOS में उपलब्ध है।
Whatsapp Group kya hai-
Whatsapp ग्रुप बहुत से लोगो का एक संगठन होता है जिसमे हम ग्रुप में जितने मेम्बर जुड़े हुवे है उनके साथ वीडियो फोटो तथा मैसेज आदि ग्रुप में शेयर कर सकते है।
Whatsapp ग्रुप को हम Whatsapp अकाउंट से बना सकते है। जो व्हाट्सप्प ग्रुप को बनाता है वो एडमिन कहलाता है। और उस ग्रुप का सारा कण्ट्रोल मतलब किस को ग्रुप में जोड़ना है किसको ग्रुप से रिमूव करना है तथा सारे ग्रुप के सेटिंग उस ग्रुप एडमिन के पास होते है।
यदि कोई भी मेम्बर उस ग्रुप में कोई मैसेज करता है तो उस ग्रुप में जितने भी मेंबर जुड़े हुवे है यदि वो पर ऑनलाइन है तो उन सभी के पास उस मैसेज का नोटिफिकेशन पहुंच जाता है।
Whatsapp ग्रुप किसी भी प्रकार का हो सकता है जैसे-स्कूल, कॉलेज, फ्रेंड्स, कोचिंग, तथा जान पहचान के लोगो आदि के साथ अटैच में रहने के लिए बेस्ट तरीका है। एक whatsapp ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा हम 256 लोगो को ऐड कर सकते है। तो दोस्तों Whatsapp Group kaise banaye, whatsapp group की शेयर लिंक कैसे बनाये आदि के बारे में आप भी जानना चाहते है तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर जरूर पढ़िए।
Whatsapp Group Kaise Banaye-
यदि आप भी Whatsapp ग्रुप बनाना चाहते है तो आप इन स्टेप फॉलो करके आसानी से बना सकते है।
Step 1- सबसे पहले व्हाट्सप्प को ओपन करने के बाद सबसे ऊपर मेनू ऑप्शन( ऊपर राइट साइड में तीन डॉट्स) पर जाए और ” New Group ” पर क्लिक करे।
Step 2- अब नया पेज ओपन होगा यहा पर आप जिन मेंबर को ग्रुप करना चाहते हो उन मेंबर को सेलेक्ट करना है। तथा सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे राइट साइड में ” → ” एरो बटन पर क्लिक करना है।
Step 3- अब एक और नया पेज ओपन होगा यहा पर आपको –
- यहा से आप ग्रुप का Logo या कोई फोटो सेलेक्ट कर सकते है।
- यहा Type Group subject here.. पर आपको अपने ग्रुप का नाम लिखना है जो आप नाम देना चाहते हो।
- ग्रुप का नाम लिखने के बाद आपको Right क्लिक कर देना है।
Congratulation अब फाइनली न्यू Whatsapp Group बन गया है अब आप और आपके ग्रुप मेंबर आपके ग्रुप पर मैसेज, वीडियो, ऑडियो फोटो ग्रुप में शेयर कर सकते हो।
WhatsApp Group Link Kaise banaye-



[…] Whatsapp group kaise banaye […]