URL Shortener क्या है? URL Shortener से पैसे कैसे कमाए- हेलो दोस्तों, आज हम बात करेंगे url shortener के बारे में। URL Shortener Kya hai, url shortener काम कैसे करता है, यूआरएल शॉर्टनर यूआरएल को शार्ट कैसे करता है, और url shortener से पैसे कैसे कमा सकते है आदि के बारे जानेगे तो चलिए शुरू करते है।
URL Shortener क्या है तथा यह कैसे काम करता है-
URL Shortener एक ऑनलाइन Tool होता है जिसकी मदद से बड़े URL को छोटा तथा शार्ट कर सकते है। मान लीजिये किसी वेबसाइट का यूआरएल है जो बहुत बड़ा है, तो उस यूआरएल को हम URL Shortener की मदद से शॉर्ट कर सकते है तथा उस शॉर्ट यूआरएल को कही पर भी शेयर कर सकते है यदि कोई यूजर शॉर्ट लिंक पर क्लिक करता है तो सबसे पहले उस वेबसाइट पर जाता है जिसकी मदद से url को शॉर्ट किया था तथा बाद में वो रिडाइरेक्ट होकर हमारी मूल वेबसाइट पर आता है। जैसे – ” https://www.hinditip.in/blogger-kya-hai-free-website-kaise-banaye.html ” यह हमारी वेबसाइट के पोस्ट का यूआरएल है जो बहुत बड़ा लग रहा है तो इसको यूआरएल शॉर्टनर की मदद से छोटा करने के बाद यह https://bit.ly/2S3zcSx इतना शार्ट बन जाता है। इसे ओपन करते है तो हमारा वेबसाइट ओपन हो जायेगा। इंटरनेट ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जिनकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट के यूआरएल को शॉर्ट कर सकते है, तथा साथ यह भी पता लगा सकते है आपके शॉर्ट लिंक पर कितने क्लिक हुवे है।
URL Shortener से पैसे कैसे कमाये-
URL Shortener से पैसे कमाना बहुत आसान तथा सरल तरीका है इसमें आपको किसी भी टेलेंट की जरूरत नहीं है इसमें आप शार्ट लिंक को शेयर करके आसानी से पैसे कमा सकते है।
हम जिस वेबसाइट से हमारे url को शॉर्ट करते है तथा शॉर्ट किये यूआरएल पर कोई क्लिक करता है तो शॉर्ट लिंक पहले यूजर को कुछ समय wait कराता है तथा बाद में मैं URL पर भेजता है। ऐसा करने पर जो यूआरएल शॉर्टनर कंपनी है वो यूजर को विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाती है। तथा वो कंपनी आपको इसके बदले कमीशन देती है।
यदि आपको URL Shortener से पैसे कमाने है तो इसके लिए आप किसी भरोसेमन्द यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट का यूज करना चाहिए। इंटरनेट पर वैसे तो बहुत सारी URL शॉर्टनर वेबसाइट होती है कुछ यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट पैसे देती है तथा कुछ पैसे नहीं देती है।
URL Shortener से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा URL Shortener वेबसाइट को चुनना है तथा वहा पर अपना अकाउंट बनाना है। अकाउंट बनाने के बाद वेबसाइट पर शॉर्ट लिंक क्रिएट कर सकते है तथा उस लिंक को सोशल मीडिया तथा कही पर भी शेयर कर सकते है तथा आपके उस शॉर्ट लिंक पर जितने क्लिक होंगे उनके हिसाब से आपको कमीशन दी जाती है।
अब आप सोच रहे होंगे आपको कितना कमिशन मिलेगा तो आपको बता दे कमिशन उस कंपनी या शॉर्टनर वेबसाइट पर निर्भर करता है जिस पर आप काम करोगे। वैसे तो अलग अलग यूआरएल शॉर्टनर कंपनी अलग अलग कमिशन देती है। यदि किसी यूआरएल शॉर्टनर पर काम करते है तो आप औसतन 1 यूआरएल पर 1000 विज़िटर के लगभग 1$-10$ तक पैसे मिल सकते है।
निष्कर्ष –
यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तथा आपके पास ज्यादा नॉलेज भी नहीं है तो आप URL Shortener से कम मेहनत करके भी अच्छी ऑनलाइन इनकम कर सकते है। यदि शॉर्टनर वेबसाइट पर थोड़ी मेहनत करते है महीने के कम से कम 3000 से 5000 पैसे कमा सकते है।
तो दोस्तों, आशा करता हु, आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी। यदि आपको पोस्ट ” URL Shortener क्या है? URL Shortener से पैसे कैसे कमाए ” पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयरजरूर करे तथा आपका इस आर्टिकल से संबन्धित कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताये। तथा इस आर्टिकल के अलावा भी कोई अन्य प्रश्न तथा कुछ सुझाव है तो हमारे साथ कमेंट करके जरूर शेयर करे, हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
धन्यवाद
[…] URL Shortener क्या है,यह कैसे काम करता है तथा इस… इसके बारे मे हम पोस्ट लिख चुके आप उस पोस्ट को पढ़कर URL Shortener के बारे में जान सकते है। […]
[…] पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़िए। और पढ़े- URL Shortener se paise kamane ke trike और पढ़े- Whatsapp पर पर्सनल फोटो का स्टीकर […]
Thank you very much.